आया प्रोटोकॉल
-ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का करेंगे शिलान्यास, जनसभा को भी करेंगे संबोधित
शशिकांत ओझा
बलिया : भारत सरकार के भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 27 फरवरी को बलिया के चितबडागांव में आ रहे हैं। श्याम पैलेस के आगे खेल मैदान में वे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय मंत्री का प्रोटोकॉल जिला प्रशासन को प्राप्त हो गया है। जिला प्रशासन ने उसे जारी भी कर दिया है।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आगमन को लेकर जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक केंद्रीय मंत्री दिन में 11.10 बजे वाराणसी एअरपोर्ट से उड़नखटोला (हैलीकॉप्टर) से बलिया चितबडागांव के लिए प्रस्थान करेंगे। आधा घंटा की उड़ान के बाद वे 11.40 बजे चितबडागांव हेलीपैड पर उतरेंगे। 11.45 बजे से एक बजे तक वे वहां रुकेंगे।
इस दौरान वे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास कर उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। एक बजकर 10 मिनट पर मंत्री का हेलीकॉप्टर जौनपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगा। केंद्रीय मंत्री चितबडागांव में डेढ़ घंटा समय व्यतीत करेंगे।
पुलिस अधीक्षक को भी मिला निर्देश
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक को भी निर्देश मिला है कि मंत्री जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त हैं। उनकी सुरक्षा के मानक को ध्यान में रख कार्यक्रम स्थल और अगल बगल सुरक्षा का बेहतर प्रबंध किया जाए।
सीएमओ को मिला निर्देश
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आगमन को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देश मिला है। मंत्री नितिन गडकरी का ब्लड ग्रुप बी+ (बी पाजीटिव) है। इस बाबत इस ग्रुप के रक्त की पर्याप्त व्यवस्था कर सभी सुविधाओं से लैस एंबुलेंस का चिकित्सक टीम का इंतजाम किया जाए।