
शशिकांत ओझा
बलिया : बक्सर से आ रही स्टीमर से नहाने के लिए गंगा नदी में तीन युवकों ने छलांग लगाई। दो तो बाहर निकल आए पर तीसरा गायब हो गया। बख र आकर दोस्तों ने लोगों को बताया। बहुत तलाश हुई पर सोमवार देर शाम तक कामयाबी हासिल नहीं हो पाई। परिजन व पुलिस दोनों घाट पर जमें हैं।

शाम को बक्सर से एक स्टीमर उजियार घाट आ रही थी. स्टीमर में सवार तीन युवक नहाने के उद्देश्य से प्लान बनाकर गंगा में छलांग लगा लिए। दो युवक तो तैर कर निकल गए पर एक का पता नहीं चला। बा र आकर युवकों ने शोर शराबा किया तब लोगों को पता चला कि एक युवक डूब गया है। गंगा में डूबे युवक पवन यादव (16) पुत्र खार्ताली यादव की तलाश शुरू हुई। सूचना पाकर पुलिस भी मौकै पर पहुंची और खोताखोरों का प्रबंध कर तलाश शुरू हुई पर सफलता नहीं मिली।

थानाध्यक्ष नरहीं पन्नेराल ने बताया कि गंगा में डूबा युवक पवन यादव सरया उजियारघाट का निवासी है। उसकी बहुत तलाश हुई पर सफलता नहीं मिली। मंगलवार की सुबह फिर प्रयास होगा। गंगा नदी में डूबे युवक के परिजन गंगा तट पर ही मौजूद हैं। ठंड और अंधेरा होने की वजह से तलाश का काम तो रुका हुआ है। परिजनों का कहना है जब तक पवन मिलेगा नहीं तब तक हम जाएंगे नहीं।