Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया

गर्मी की छुट्टी में आर्थिक समाजिक कमजोर छात्रों को निशुल्क अंग्रेजी कोचिंग

(शशि कुमार सिंह “प्रेमदेव”) अंग्रेजी प्रवक्ता

-अनोखी पहल इस वर्ष भी

-कुंवर सिंह इंटर कालेज के अंग्रेजी के वरिष्ठ प्रवक्ता देंगे फ्री कोचिंग

-रेमेडियल क्लासेज में सभी छात्र कर सकते हैं मुफ्त में सहभाग

बलिया : अंग्रेजी आज की आवश्यक आवश्यकता है। सभी छात्रों को इसकी सख्त जरूरत है। बहुतेरे छात्र इसे चाहते तो हैं पर आर्थिक संकट उनके सामने रहता है। यदि कोई भी ऐसा छात्र है तो उसे अपनी क मौका 25 मई से मिलने वाला है। वह भी कुंवर सिंह इंटर कालेज में अंग्रेजी के वरिष्ठ प्रवक्ता शशि कुमार सिंह प्रेमदेव द्वारा। शशि प्रेमदेव सिंह ने अपनी पूरी गर्मी की छुट्टी ऐसे ही बच्चों के लिए न्योछावर कर दी है। 

एक ओर जहां सरकारी/ अर्द्ध सरकारी विद्यालयों के अधिकांश शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा पर लगातार सवालिया निशान लगते रहे हैं, वहीं इस जनपद में एक शिक्षक ऐसे भी हैं जो पिछले कई वर्षों से अपनी गर्मी की लंबी छुट्टियां भी सुविधाविहीन छात्रों के हित में कुर्बान कर दे रहे हैं । कोरोना काल में विश्राम के बाद इस वर्ष भी पुनः आर्थिक-सामाजिक रूप से कमज़ोर छात्रों के लिए अंग्रेजी ग्रामर की फ्री कोचिंग शुरू ओ रही है।

25  मई बुधवार से सुबह आठ बजे से कुंवर सिंह इण्टर कॉलेज में शुरू होने वाले इन रेमेडियल क्लासेज़ का उद्देश्य है तनावमुक्त वातावरण में छात्रों को सरल व रोचक ढंग से अंग्रेजी सिखाना। लगभग सवा महीने तक चलने वाले इस निराले किस्म के समर कैम्प में शामिल होकर यूपी बोर्ड के किसी भी विद्यालय में पढ़ने वाले लड़के-लड़कियां लाभान्वित हो सकते हैं। डॉ प्रेमदेव जो एक निष्ठावान  शिक्षक होने के साथ-साथ एक अच्छे साहित्यकार भी हैं, ने अभिभावकों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास के बालकों-बालिकाओं को अधिकाधिक संख्या में इस रेमेडियल क्लासेज़ से जुड़ने को प्रेरित करें। इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा। उन्होंने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि इच्छुक लोग उनसे उनके मोबाइल 9415830025 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking