Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

गौरी भईया स्टेडियम में हनुमानगंज ब्लॉक खेल का दमदार आगाज

-गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव

-गौरी भईया की धर्मपत्नी ममता सिंह ने किया खेल का उद्घाटन

-पूर्व खेलमंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया खिलाड़ियों और दर्शकों का अभिनंदन

-खेल महोत्सव में चार न्याय पंचायतों के हजारों खिलाड़ियों का प्रतिभाग

शशिकांत ओझा

बलिया : गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव अंतर्गत विकास खंड हनुमानगंज के न्याय पंचायतों की खेल प्रतियोगिता का दमदार और भव्य आयोजन बुधवार को सागरपाली स्थित गौरी भईया ग्रामीण स्टेडियम में हुआ। गौरी भईया की धर्मपत्नी ममता सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

ममता सिंह ने फेफना खेल महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उपेंद्र तिवारी ने ममता सिंह को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सागरपाली में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दौरान स्टेडियम हजारों खिलाड़ियों से भरा दिखा। एथलेटिक्स के अलावा कबड्डी का खेल संपन्न हुआ। फुटबाल व क्रिकेट की प्रतियोगिता गुरुवार को होगी।

उद्घाटन सत्र में पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए खेल भावना के साथ अपना बेहतरीन खेल खेलने की अपील की। उपेंद्र तिवारी ने कहा कि ‘आप खिलाड़ी इस देश की धरोहर है, अपने प्रदर्शन से आप देश को विश्व फलक पर गौरवान्वित करेंगे।’ हनुमानगंज ब्लॉक खेलों के विजेता नरहीं में 25 से 27 तक आयोजित फेफना खेल महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। बुधवार को जूनियर बालिका कबड्डी में विहान विद्यापीठ ने विजयी आगाज किया, विहान विद्यापीठ ने सेंट जॉन्स स्कूल मिढ़ा को 27-11 से मात दी।

अन्य मुकाबलों में रामरूची इंटर कॉलेज सागरपाली ने मां सरस्वती क्लब बोडिया को 33-7 व रामप्रवेश सिंह इंटर कॉलेज ने कंपोजिट विद्यालय सागरपाली को 25-4 से पराजित किया। जूनियर बालिका एथलेटिक्स के 100 मीटर में दीपा सिंह प्रथम, अंशु यादव द्वितीय एवं मनु ने तृतीय, 200 मीटर में आर्य नंदिनी प्रथम, श्वेता यादव द्वितीय एवं शीतल यादव तृतीय, 400 मीटर में प्रियंका प्रथम, आर्य नंदिनी द्वितीय एवं श्वेता यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका अरविंद कुमार सिंह, मोहम्मद खुर्शीद, अनूप कुमार राय, प्रदीप यादव, धीरेंद्र राय, अभिषेक, तनुज राय, आदित्य राय, अंशु राजभर, शुभम राय व सचिन उपाध्याय आदि ने निभाई तथा संचालन अदालत सिंह ने किया। इस अवसर पर सरयू चौधरी, रामायण सिंह, जयप्रकाश मिश्र, सिद्धार्थ शंकर सिंह, रूपक सिंह, अर्केश दूबे, विक्की सिंह, शंकर प्रजापति व सुनील पाल आदि उपस्थित रहे।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking