-गायत्री परिवार की बैठक
-बुजुर्ग युवाओं को आगे लाए, पिता और गुरुदेव की तरह उन्हें तैयार करें
-नारीशक्ति के अस्तित्व के लिए गायत्री परिवार करे जिम्मेदारी का निर्वहन
-प्रत्येक परिवार में गुरुदेव की आवाज पहुंचाना है और गायत्री को स्थापित करना लक्ष्य
शशिकांत ओझा
बलिया : गायत्री परिवार की जनपद स्तरीय गोष्ठी शुक्रवार को बलिया महाबीर घाट रोड स्थित भव्य गायत्री शक्तिपीठ परिसर में आयोजित हुख। बैठक में वरिष्ठों ने परिवार संगठन और और सुदृढ़ करने का मंत्र दिया। परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों में मनोयोग से सहभागिता की बात भी हुई।
बैठक में शांतिकुंज हरिद्वार से जिम्मेदार सदस्य ने दुरभाष पर अपना संबोधन दिया। बैठक में पधारे वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि व्यक्ति परिवार और समाज के बनाने से ही युग निर्माण होगा। विचारों में मजबूती लाने की बात करते हुए कहा कि विचारों का उत्कृष्ट देवता, नीच दानव और मध्य मानव होते हैं। कहा प्यार और सहकार से भरा परिवार ही धरती का स्वर्ग है इसलिए परिवार में संस्कार होना चाहिए।
वक्ताओं ने बैठक में जन्म शताब्दी वर्ष 2026 के हेतु शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों का सफल एवं सुनियोजन हेतु जिम्मेदारी तय की गई। जनपद के प्रत्येक घर में माता गायत्री को स्थापित करने का संकल्प भी लिया गया। बैठक में वाराणसी जोन के समन्वयक मान सिंह, उप जोन मऊ के समन्वयक प्रमोद राय, वाराणसी उपजोन के समन्वयक श्रीराम त्रिपाठी, पारसनाथ गुप्ता (मऊ) मौजूद रहे। संचालन शक्तिपीठ प्रभारी विजेंद्र चौबे ने किया।