-गायत्री परिवार का आयोजन
-108 कुंडीय महायज्ञ में आहूति के संग संपन्न हुआ संस्कार कार्यक्रम भी
-परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप की मौजूदगी
शशिकांत ओझा
बलिया : गायत्री परिवार द्वारा गायत्री शक्तिपीठ महाबीर घाट मार्ग पर आयोजित गायत्री माता प्रतिमा प्राणप्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव और 108 कुंडीय महायज्ञ में गुरुवार का नजारा बेहद ही अलौकिक रहा। दिन में 108 कुंडीय में आहूति के लिए हजारों की संख्या में भक्तों ने सहभाग किया ही विभिन्न संस्कार कार्यक्रमों में भी भाग लिया। शाम को भक्तों द्वारा जलाए दीप से पूरा शक्तिपीठ जगमगाया और गजब का अलौकिक माहौल बना।
मां गायत्री देवी प्रतिमा प्राणप्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव समारोह पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले आयोजन के क्रम में इस वर्ष हो रहे आयोजन में शांतिकुंज के विद्वानों द्वारा महायज्ञ कराया जा रहा है। संगीतमय प्रवचन में हजारों भक्त मां गायत्री के रंग में रंग रहे हैं। गुरुवार को महायज्ञ के बाद विभिन्न संस्कारों का भी आयोजन हुआ। उपनयन सहित अन्य संस्कारों का बहुतायत भक्तों ने लाभ लिया
महायज्ञ में सहभागिता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल सहित कई विशिष्ट जन पहुंचे। गायत्री परिवार के सदस्यों ने शक्तिपीठ प्रभारी विजेंद्र चौबे की अगुवाई में विशिष्ट जनों को माता गायत्री का पूजन कराया और आयोजन मुख्य मंच से सम्मानित भी कराया। शांतिकुंज के विद्वान के निर्देशन में धर्मेंद्र सिंह और आनंद स्वरूप शुक्ल ने मंच पर गायत्री माता का वंदन किया। भक्तों की भारी भीड़ गायत्री शक्तिपीठ की शोभा बढाती रही।