Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

गायत्री परिवार की कुलमाता भगवती देवी जन्मशताब्दी का आयोजन होगा अविस्मरणीय

-गायत्री परिवार उपजोन कार्यकर्ता सम्मेलन

-बलिया गायत्री शक्तिपीठ पर उपस्थित हुए उपजोन के छ: सौ निष्ठावान कार्यकर्ता

-सभी ने शांतिकुंज हरिद्वार की संचालित गतिविधियों को मनोयोग से करने का लिया संकल्प

शशिकांत ओझा

बलिया : गायत्री परिवार का उपजोन कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट पर संपन्न हुआ। सम्मेलन में उपजोन  मऊ से पोषित चार जनपदों बलिया, मऊ, गाजीपुर व आजमगढ़ के 600 कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन में कुलमाता भगवती देवी की जन्मशताब्दी आयोजन को अविस्मरणीय करने का निश्चित हुआ। शांतिकुंज हरिद्वार से संचालित गतिविधियों को पूरे मनोयोग से चलने का संकल्प लिया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

सम्मेलन को संबोधित करते हुए वाराणसी जोन समन्वयक मान सिंह वर्मा ने कार्यकर्ताओं को शांतिकुंज हरिद्वार से चलाई जा रही गतिविधियों में पूरे मनोयोग से लग जाने का आवाहन किया। वर्ष 2026 में कुलमाता भगवती देवी शर्मा की  जन्मशताब्दी एवं अखंड ज्योति के शताब्दी के वर्ष पर शांतिकुंज हरिद्वार से निर्धारित कार्यक्रम के लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।

उपजोन समन्वयक मऊ प्रमोद राय ने वाराणसी जोन के उपजोन के कार्यकर्ताओं से संगठन की रीति नीति पर चलते हुए अनुशासित ढंग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से सम्मेलन को नरेंद्र सिंह ठाकुर ने मोबाइल से आनलाइन संबोधित किया। जिला समन्वयक आजमगढ़ सुदामा यादव, जिला समन्वयक बलिया रवींद्रनाथ पांडेय, जिला समन्वयक गाजीपुर व सुरेंद्र नाथ सिंह ने अपने अपने जिले की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शक्तिपीठ के व्यवस्थापक विजेंद्र नाथ चौबे ने किया।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking