अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

गायत्री शक्तिपीठ परिसर में हुआ दिव्य भव्य नव दंपति सम्मेलन

-धार्मिक आयोजन
-दंपति सम्मेलन में तीन सौ जोड़ों ने जाना सुखी जीवन का रहस्य

शशिकांत ओझा

बलिया : गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग पर रविवार को नव दंपति सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के कोने कोने से आए तीन सौ दंपतियों ने हिस्सा लिया। शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि जयप्रकाश वर्मा ने सुखी जीवन के कई रहस्य बताए। जिनमें उन्होंने सबसे प्रमुख खुला और ईमानदार संचार, आपसी सम्मान, एक दूसरे के प्रति समर्पण और संतोष की भावना बताया। कहा कि इसके अलावा तुलना न करना, जीवन में संतुलन बनाए रखना और दूसरों के प्रति दयालु होना भी सुखी दांपत्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण सूत्र है।


जनपद के वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डा. अजीत सिंह व उनकी धर्मपत्नी डा. आशु सिंह तथा जिला समन्वयक नेहरू युवा कपिलदेव ने देव मंच पर सपत्नीक पूजन अर्चन किया। इस दौरान युग गायक पन्नालाल ने संगीत की टोली के साथ भजन व प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। उपजोन समन्वयक प्रमोद राय ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इसके समापन पर गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक विजेंद्र नाथ चौबे ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।