

शशिकांत ओझा
बलिया : वेदमाता गायत्री के पावन स्थानों में एक गायत्री शक्तिपीठ महाबीर घाट गंगा जी मार्ग पर गुरु पूर्णिमा के महापर्व के दिन भव्य आयोजन होगा। अखंड जप, गायत्री महायज्ञ और प्रसाद वितरण (भंडारा) का कार्यक्रम होगा।



गायत्री शक्तिपीठ महाबीर घाट गंगाजी मार्ग बलिया के प्रभारी बिजेंद्र नाथ चौबे ने इस बाबत बताया कि 20 जुलाई से अखंड जप प्रारंभ होगा जो अनवरत 24 घंटा चलते हुए 21 जुलाई को संपन्न होगा। 21जुलाई को प्रातः सात बजे से नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ आयोजित होगा। महायज्ञ के बाद प्रसाद वितरण (भंडारा) भी आयोजित होगा। श्री चौबे ने कहा कि गुरु पूर्णिमा महापर्व गुरु के दर्शन पूजन एवं सानिध्य प्राप्त कर उनके प्रति सर्वस्व समर्पण का महापर्व है।

वह सदा शिव और परमभक्ति, एवं उनकी वाणी ब्रह्मवाणी है। उनके वचन महामंत्र है। सदगुरु की कृपाशक्ति ही साधक में साधना की शक्ति बनाती है और शिष्य को दिव्य दृष्टि की प्राप्ति होती है। श्री चौबे ने सभी से उक्त आयोजन में सहभागिता का निवेदन करते हुए सभी को आमंत्रित किया है।