Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

राजकीय बालिका इंटर कालेज में बच्चियों को दी गई भारतीय न्याय संहिता की जानकारी

-ज्ञानपरक आयोजन

-बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना सहित वन स्टाप योजना पर भी विस्तार से चर्चा

शशिकांत ओझा

बलिया : महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता सप्ताह का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। इस आयोजन में बच्चियों को भारतीय न्याय संहिता और वन स्टाप योजना पर विस्तार से चर्चा हुई।

जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज के निर्देश पर लड़कियों को जागरूक करने के क्रम में आयोजित कार्यक्रम में चंद्रपाल सिंह डिप्टी लीगल एंड डिफेंस काउंसिल एवं श्री वरुण पाण्डेय असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के द्वारा भारतीय न्याय संहिता के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया।

तत्पश्चात वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाएं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, निराश्रित महिला विधवा पेंशन योजना, विधवा के पुत्री शादी अनुदान, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह,वन स्टॉप सेंटर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई तथा पंपलेट भी वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रजनी श्रीवास्तव एवं वन स्टॉप सेंटर से नीलम शुक्ला, सोनी यादव, हर्षवर्धन तथा स्कूल की अध्यापिका और छात्राएं उपस्थित रही।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking