Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश बलिया राज्य

घूरा पर फेंकी हुई मिठाई बनी मौत का कारण

रविशंकर पांडेय

बाँसडीह (बलिया) : स्थानीय कस्बा के वार्ड नम्बर 12, कठबनवा में पिछले दिनों घूरा पर फेंकी हुई मिठाई ही मौत का कारण बन गई। मिठाई खायी तो तीन बच्चों ने थी पर एक की मौत हुई है दो की हालत सामान्य बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक किसी ने खराब मिठाई होने के कारण उसे घूरा पर फेंक दिया गया था। जहां तीन बच्चों ने उसे एक साथ खा लिया। मिठाई खाने के बाद  तीनों  बच्चों की हालत बिगड़ गई। घर वालो ने तीनों बच्चों को बांसडीह पीएचसी ले आये जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया। वहां से भी डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख वाराणसी के लिये रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत शनिवार को हो गई तथा दो बच्चों की स्थिति सामान्य है। उपचार के दौरान ही शंकर की  मौत हुई है जबकि हो गई। सचिन (5) व अनूप (6) का इलाज चल रहा है। शंकर के मौत की सूचना पर पहुचें कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार मिश्र ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।  साथ ही मामले की जांच में पुलिस जुट गई। मृतक के पिता रामशरण पटेल ने घटना की लिखित तहरीर थाना में दिया है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking