
शशिकांत ओझा
बलिया : सिकंदरपुर तहसील प्रांगण में गुरुवार को ग्राम न्यायालय का उद्घाटन हुआ। जिला जज प्रथम हुसैन अहमद अंसारी उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने फीता काटकर न्यायालय का शुभारंभ किया।

इस दौरान जिला जज प्रथम ने कहा कि ग्राम न्यायालय की स्थापना हो जाने से यहां के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी वहीं मुकदमों का तेजी से निस्तारण हो सकेगा। इस दौरान मुंसिफ मजिस्ट्रेट के रूप में चंदन सिंह ने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। ग्राम न्यायालय में मुंसिफ मजिस्ट्रेट सहित फिलहाल एक दर्जन कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।

ग्राम न्यायालय का उद्घाटन होने से वादकारियों सहित अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान, क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश यादव, थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, चौकी प्रभारी रविंद्र पटेल, धनंजय तिवारी, अवनी कुमार पांडेय, लखीराम यादव, ज्ञान प्रकाश तिवारी, विजय शर्मा, मणि शंकर श्रीवास्तव, प्रेम नारायण सिंह, उदय नारायण सिंह, इरफान अंसारी सुधीर श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
