Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर चुनाव 6 अगस्त को

-ग्राम पंचायत उपचुनाव

-जिला मजिस्ट्रेट ने जारी की अधिसूचना, 8 अगस्त को होगी मतगणना

शशिकांत ओझा

बलिया : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद की ग्राम पंचातयों में रिक्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। छह अगस्त को चुनाव और आठ अगस्त को मतगणना होगी।

जारी अधिसूचना के अनुसार नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई को शाम 4 बजे है। नामांकन की जांच 23 जुलाई को 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापसी की तिथि 24 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे तक तथा इसी दिन 3 बजे के बाद प्रतीक आवंटन होगा। मतदान 6 अगस्त को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक तथा मतगणना 8 अगस्त को सुबह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। श्री लक्षकार ने बताया कि नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन दाखिल करना तथा इसकी जांच, उम्मीदवार वापसी तथा प्रतीक आवंटन सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा।

बताया कि ग्राम प्रधान पद का चुनाव सीयर ब्लॉक के फरसाटार ग्राम पंचायत में होगा, जबकि दुबहड़ ब्लॉक के डुमरी, नवानगर ब्लॉक के चॉड़ी व बांसडीह ब्लॉक के बघांव व परसिया में क्षेत्र पंचायत की रिक्त सीट पर चुनाव होगा। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव बांसडीह ब्लॉक के बरियारपुर, दियराभागर, चांदपुर, पिन्डहरा की एक-एक तथा अकोल्ही व ताजपुर में दो रिक्त पदों पर होगा। इसके अलावा गड़वार ब्लॉक के बभनौली में, चिलकहर ब्लॉक के सलेमपुर व खलीलपुर में, बेरूआरबारी ब्लॉक के दुर्गीपुर में दो रिक्त पदों पर तथा नरायनपुर, हरिपुर, सूर्यपूरा व आसचौरा की एक-एक रिक्त पदों पर होगा। बैरिया ब्लॉक के कृपालपुर व नीरूपुर में, मुरलीछपरा ब्लॉक के वाजिदपुर, हृदयपुर, शिवपुर कपूर दियर, इब्राहिमाबाद नौबरार, सूर्यभानपुर की एक-एक तथा लक्ष्मीपुर की दो रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होगा। हनुमानगंज ब्लॉक के हैबतपुर, बहेरी उर्फ प्रेमचक, इंदरपुर, धरहरा, पकड़ी की एक-एक तथा मझरिया की तीन रिक्त पदों पर निर्वाचन होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी ब्लाकों के लिए आरओ और एआरओ नियुक्त भी कर दिया है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking