बलिया : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में ग्रामीण प्रतिभाओं ने अपने खेल प्रतिभा से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । बतौर मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक डीआरडीए उमेश मणि त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया । फाइनल में प्रधानाचार्य प्रफुल्ल श्रीवास्तव व पवन कुमार राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।
बालक वर्ग का कबड्डी और वालीबाल सोहांव के खाते में गया। बालिका कबड्डी में हनुमानगंज ने सोहांव को पराजित कर फाइनल अपने नाम किया। बालक वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर में नगरा के गोपाल सिंह प्रथम, सोहांव के चिरंजीवी यादव द्वितीय, नगरा के रतन सिंह तृतीय स्थान पर रहे । वहीं 200 मीटर दौड़ में सोहांव के चिरंजीवी यादव प्रथम, हनुमानगंज के अमित वर्मा द्वितीय व सचिन यादव तृतीय स्थान पर रहे । 400 मीटर की स्पर्धा में सोहांव के श्रीकेश प्रथम, बैरिया के अनूप द्वितीय व बांसडीह के अनिल कुमार तृतीय स्थान पर रहे । 800 मीटर दौड़ में सोहांव के रजनीकांत प्रथम, बांसडीह के नितेश द्वितीय व नवानगर के हैप्पी यादव तृतीय स्थान पर रहे । निर्णायक की भूमिका अरविंद कुमार सिंह, नीरज राय, अनूप राय, ओमप्रकाश यादव, गौरव सिंह, पवन पांडे, मृत्युंजय पाठक आदि ने निभाई । इस अवसर पर पवन कुमार राय, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, विनय राय, चन्दन सिंह, प्रियंका राय आदि उपस्थित रहे । धन्यवाद ज्ञापन रामानुजन यादव व संचालन मधुकर सिंह ने किया।