
-उद्देश्य हरा-भरा बलिया
-मैराथन के बाद होगा पौधरोपण और ध्यान सतसंग का कार्यक्रम भी

शशिकांत ओझा
बलिया : पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन बलिया के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए वैश्विक संस्थान श्रीरामचंद्र मिशन, हार्ट फुलनेस की बलिया शाखा 19 नवंबर को मैराथन का आयोजन करेगी।



केन्द्र संचालक सुरेश उपाध्याय ने बताया कि अधिक से अधिक पौधों को लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने के प्रति जागरूक करने के लिए मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। दो किमी की मैराथन सुबह साढे छह बजे हार्टफुलनेस ध्यान केन्द्र, बलिया, आमडारी पोखरे के पास से कटरिया रोड पर शुरू होगी। केंद्र संचालक ने बताया कि मैराथन के बाद पौधरोपण और सुबह नौ बजे से 10 बजे तक केंद्र पर ही ध्यान सत्संग का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के आयोजक टीम अशोक त्रिपाठी और मेनेजर वर्मा के साथ मिलकर इसका प्रबंधन कर रही है।