Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जीआरपी ने बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से एक को 45 लाख नगदी सहित किया गिरफ्तार

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को बलिया रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने प्लेटफार्म इ तीन से एक व्यक्ति को 45 लाख नगदी के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर तीन से बिहार की राजधानी पटना के गुलजार बाग थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार शर्मा पुत्र निरंजन शर्मा को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष विवेकानंद के नेतृत्व में जीआरपी टीम प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रूटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस के आगमन के समय एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया, जो ग्रे रंग का पिठ्ठू बैग लेकर फ्लाईओवर की सीढिय़ों से उतर रहा था। जीआरपी ने उसे रोककर तलाशी ली तो बैग से 44 लाख 99 हजार 300 रुपये नकद बरामद मिले। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह इस राशि को बलिया से पटना में डिलीवर करने जा रहा था। जीआरपी ने रुपये के सम्बन्ध में कागजात मांगे, लेकिन वह न तो कोई कागजात प्रस्तुत किया नही सन्तोषजनक जवाब दिया। इतनी बड़ी रकम की जानकारी मिलते ही जीआरपी ने आयकर विभाग को सूचना दी। आयकर विभाग की टीम ने बरामद नकदी को अपने कब्जे में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी। वहीं, बरामद रूपये के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही में पुलिस भी जुटी है। 

Advertisement
7489697916 for Ad Booking