अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

श्री श्री 1008 माधव ब्रह्म बाबा संत समाज सेवा समिति का गुरु पूर्णिमा आयोजन

-आध्यात्मिक आयोजन
-आध्यात्मिक गुरु भरत उपाध्याय ने दिया अपने शिष्यों सहित सभी को आशीर्वाद

शशिकांत ओझा


बलिया : श्री श्री 1008 माधव ब्रह्म बाबा संत समाज सेवा समिति के बैनर तले वसुदेवा गांव के गुरू आश्रम में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा समारोह का भव्य आयोजन हुआ। आयोजन में सैकड़ों शिष्यों ने सहभाग किया। गुरु भरत उपाध्याय ने शिष्यों सहित को आशीर्वाद दिया।


गुरु पूर्णिमा आयोजन की शुरुआत श्री श्री 1008 माधव ब्रह्म बाबा के पूजन आरती से हुआ। गुरु भरत उपाध्याय जी आसन पर आसीन हुए और सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने उनकी पूजा की। इस दौरान भरत उपाध्याय ने कहा गुरु और शिष्य की परंपरा श्रृष्टि संचालन का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। गुरु सदैव अपने भक्तों को आध्यात्मिक राह पर ले जाने के साथ परिवार, समाज में मिलकर रहने की बात बताते हैं। कोई गुरु यह नहीं चाहता कि उसके भक्त का नुक़सान हो और इससे भक्त को बचाने के लिए वह सदैव प्रयत्नशील रहना है। गुरु की राह पर चलने वाला शिष्य सदैव घर, परिवार, समाज, प्रदेश और देश के बाबत सोचता है। कार्यक्रम समापन के पश्चात विशाल भंडारे में सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।