अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पुलिस सहायता केंद्र के सामने दिनदहाड़े महिला से मोबाइल व नकदी की छीना-झपटी

-हाल चितबड़ागांव पुलिस का
-पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद, फिर भी पुलिस अभी कर रही जांच

शशिकांत ओझा

बलिया : चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के चितबड़ागांव मोड़ स्थित पुलिस सहायता केंद्र के सामने शनिवार की सुबह हौसला बुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला से मोबाइल व नकदी से भरा बैग छीना और फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि वारदात पुलिस सहायता केंद्र के ठीक सामने हुई, जहां उस समय तीन होमगार्ड और एक सिपाही तैनात थे, फिर भी बदमाश फरार हो गए। पूरा घटनाक्रम पुलिस सहायता केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है फिर भी पुलिस जांच ही कर रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरही निवासी किरन राय पत्नी संतोष कुमार राय छठ पूजा के उपरांत मुंबई लौटने की तैयारी कर रही थीं। शनिवार सुबह वह खरीदारी करने नरही से ई-रिक्शा द्वारा चितबड़ागांव आईं। मोड़ पर पहुंचने के बाद वह दूसरे ई-रिक्शा में बैठकर बाजार जाने वाली थीं, तभी बलिया की दिशा से आए बाइक सवार बदमाशों ने रेकी करते हुए उनका बैग झपट लिया और फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर मौके पर ई-रिक्शा चालकों और राहगीरों की भीड़ जुट गई, लेकिन तब तक बदमाश ओझल हो चुके थे। झपटे गए बैग में ओपो कंपनी का मोबाइल फोन, आठ हजार रुपये नकद, आधार कार्ड और पैन कार्ड थे।
घटना के बाद पीड़िता ने चितबड़ागांव पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और मामले की जांच ही कर रही है। स्थानीय लोगों ने दिनदहाड़े पुलिस सहायता केंद्र के सामने हुई इस वारदात को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। इस बाबत जब थानाध्यक्ष दिनेश पाठक से पूछा गया तो उन्होंने तहरीर नहीं मिलने की बात कही।