-बड़ी सफलता
-पुलिस पर अभियुक्तों ने झोंका था तमंचे से फायर, बाल बाल बची पुलिस की टीम
-कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू व 50 हजार रुपया बरामद
-अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने दी मामले की विधिवत जानकारी
शशिकांत ओझा
बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में हल्दी पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने तीन अंतरजनपदीय चेन स्नेचरों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों ने पुलिस पर तमंचे से फायर भी झोंका था। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने मामले की विधिवत जानकारी मीडिया को दी।
अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति दीघार गांव की तरफ से आ रहे हैं। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दोनों व्यक्तियों ने तमंचा निकालकर पुलिस टीम की तरफ निशाना लगाकर फायर झोंक दिया एवं मोटर साइकिल को पीछे घुमा कर भागना चाहे। इसमें मोटर साइकिल असंतुलित हो कर गिर गयी कि पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दौड़ा कर मोटर साइकिल सवार तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।
उपरोक्त पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम पता क्रमश: राजू उर्फ लालचन्द्र पुत्र रामकुमार बावरिया निवासी खानपुर थाना झिन्झाना जनपद शामली, मंगल उर्फ राम पुत्र जगदीश निवासी वार्ड नं0 25 विनोद नगर समराला रोड़ थाना खन्ना जनपद लुधियाना पंजाब तथा सोमपाल पुत्र मुंशी राम निवासी खेरी जुनारदार अहमदगढ़ थाना झिन्झाना जनपद शामली बताया।
अभियुक्तों की नियमानुसार जामा तलाशी में उनके पास कुल 50 हजार रुपये, तमंचा कारतूस और चाकू मिला। उनकी मोटरसाइकिल भी चोरी की निकली। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय के सिपुर्द किया।