अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

दुखद : बलिया बलिदान दिवस के दिन ही अमरत्व को प्राप्त हुए ओम टेंट हाउस वाले हंस कुमार

शशिकांत ओझा


बलिया : गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट बलिया के संस्थापक ट्रस्टी समर्पित कार्यकर्ता, उच्च कोटि के साधक, शांतिकुंज हरिद्वार के बड़े-बड़े कार्यक्रमों में अपना पूरा मनोयोग से संपूर्ण सेवाएं देने वाले ओम टेंट हाउस के हंस कुमार का निधन 19 अगस्त को हो गया।


गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट के प्रभारी विजेंद्र नाथ चौबे ने बताया को हंस कुमार की अंतिम विदाई बुधवार की सुबह गायत्री शक्तिपीठ परिसर में दी जाएगी। अंतिम विदाई के बाद गंगा तट पर अंतिम संस्कार अंत्येष्टि की जाएगी। विजेंद्र नाथ चौबे ने प्रार्थना किया कि गुरु देव उन्हें अपने शरण में स्थान दें और मां गायत्री का इनकी आत्मा को शांति सद्गति प्रदान करें। श्री चौबे ने अपने परिवार के सभी भाई बहनों को अंतिम विदाई कार्यक्रम में सहभाग करने कर हंस कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने का आग्रह किया है।