अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

छोटू ओझा ने कपिलेश्वरी मंदिर परिसर में श्रद्धा भाव से समारोह पूर्वक मनाया हनुमान जयंती

-धार्मिक आयोजन
-पूरे विधि विधान से हुआ विधिवत पूजन अर्चन और सुंदरकांड
-लोकगीत गायक मनीष ओझा “व्यास” का हुआ भजन कीर्तन
-लगभग दर्जनों गांवों के हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद भी

शशिकांत ओझा

बलिया : आस्था की देवी आदिशक्ति मां कपिलेश्वरी भवानी मंदिर में हनुमान जयंती का पर्व समाजसेवी छोटू ओझा द्वारा श्रद्धाभाव से समारोह पूर्वक मनाया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पूजा अर्चन हुआ, सुंदरकांड का पाठ हुआ। उसके बाद लोकगीत गायक मनीष ओझा “व्यास” का भजन कीर्तन हुआ। दर्जनों गांवों के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

सेवा ही संकल्प साधना के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में उतरे युवा समाजसेवी विद्यासागर ओझा छोटू ने मां कपिलेश्वरी भवानी में समारोह पूर्वक हनुमान जयंती समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया था। शनिवार हनुमान जयंती के दिन मां कपिलेश्वरी भवानी परिसर को पुष्प मालाओं से विधिवत सजाया गया। परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद सुंदरकांड का संगीतमय पाठ हुआ। सुंदरकांड के बाद विधिवत हवन हुआ। हवन पूजन के बाद एक तरफ प्रसाद वितरण और दूसरी तरफ लोकगीत गायक मनीष ओझा का भजन गायन हुआ। हनुमान जयंती कार्यक्रम में पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व प्रधान सुधीर मिश्र, सिद्धार्थ शंकर गोलू, रघुराज प्रताप राजा, फेफना प्रधान केशव प्रसाद गुप्त, कपुरी प्रधान अभय वर्मा, संतोष ओझा आदि लोगों की सहभागिता रही। वरिष्ठ भाजपा नेता भोला ओझा, अंजनी ओझा, आलोक ओझा गोलू आगंतुकों की आगवानी में लगे रहे। कार्यक्रम आयोजक विद्यासागर ओझा छोटू ने सभी का आभार जताया।