Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सरकारी कर्मचारियों और बच्चों को अवकाश का उपहार लेकर आ रहा नववर्ष

-एक जनवरी को रविवार

-अवकाश से नववर्ष के जश्न में सभी को होगी काफी सहूलियत

शशिकांत ओझा

बलिया : नव वर्ष का अभिनंदन सभी करते हैं। सोशल मीडिया हो या धरातल हैप्पी न्यू ईयर का दौर और जश्न भी खूब आयोजन खूब होता है पर स्कूली बच्चों और राजकीय सेवा कर्मचारियों को नववर्ष के जश्न में कार्यालय और स्कूल बाधक होते हैं। परंतु नववर्ष 2024 ने इसको बेहतर महसूस करते हुए इसका इंतजाम लोगों और बच्चों को दिया है। नववर्ष 2024 का पहला दिन एक जनवरी इस बार रविवार दिन से शुरू हो रहा है।

नववर्ष अपने लोगों को यह अवसर कभी कभी प्रदान करता है। हालांकि लोगों को यह मौका लगातार दूसरी बार मिला है। 2023 की जनवरी का पहला दिन भी रविवार था। नववर्ष का जश्न मनाने का दिन रविवार 2010 से देखें तो 2012, 2017 और 2023 में भी नववर्ष रविवार से ही शुरू था। 14 वर्षों में चार बार लोगों को नववर्ष का जश्न रविवार के अवकाश में मनाने का मौका है। लोग दिन भर बिना तनाव इत्मीनान से हैप्पी न्यू ईयर बोलेंगे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking