Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

 हर घर तिरंगा अभियान में सफल भूमिका अदा करेगा भारतीय डाक विभाग

-आयोजन हेतु भव्य तैयारी

-जनपद के सभी 355 डाकघरों में विभाग ने उपलब्ध कराया तिरंगा

-मात्र 25 रुपये कीमत अदा कर सभी जनपद के लोग ले सकेंगे तिरंगा

-डाक अधीक्षक हेमंत कुमार ने डीएम और एसपी को भेंट किया तिरंगा

शशिकांत ओझा

बलिया : आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘हर घर तिरंगा’ का अभियान चलाया जा रहा हैं I इस अभियान को सफल बनाने में डाक विभाग अहम भूमिका अदा करने की तैयारी में है। विभाग ने जनपद के सभी 355 डाकघरों में तिरंगा उपलब्ध करा दिया है। सभी लोग डाकघर से तिरंगा क्रय कर अपने घरों पर लहरा सकते हैं। विभाग ने महज 25 रुपया तिरंगा की कीमत भी निर्धारित किया है। बलिया के डाक अधीक्षक हेमंत कुमार ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तिरंगा देकर अभियान की बेहतर शुरुआत भी की है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

हेमन्त कुमार, अधीक्षक डाकघर बलिया मण्डल ने बताया की जनपद के सभी 355 डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज मात्र 25/- में विक्रय हेतु उपलब्ध हैं I इस अभियान को सफल बनाने हेतु डाक अधीक्षक द्वारा जनपद के जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक एस आनंद व मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा सहित अन्य अधिकारियों से भेंट कर उन्हें राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया।

डाक अधीक्षक ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय ध्वज विक्रय हेतु जनपद के सभी डाकघर में उपलब्ध हैं I हेमंत कुमार द्वारा यह भी बताया गया कि इस अभियान को जन मानस तक पहुचाने  हेतु डाक विभाग द्वारा प्रभात फेरी भी निकली जाएगी जिससे कि आम जन मानस इस अभियान के प्रति जागरूक हो सकें एवं सभी नागरिक अपने घरों में दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकें।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking