शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आरके मिशन स्कूल सागरपाली के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सम्मानित किया। प्राउड ऑफ पूर्वांचल (पूर्वांचल के ग़ैरव) के अंतर्गत विशिष्ट सामाजिक योगदान करने हेतु यह सम्मान प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव को मिला।
शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में हर्ष श्रीवास्तव के उल्लेखनीय योगदान से अस्वीकृति नहीं रखी जा सकती , उनका व्यक्तित्व एक भिज्ञ समाजिक व्यक्ति का है। उनके अथक प्रयासों और अटूट समर्पण ने अनगिनत लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उज्जवल भविष्य की प्रेरणा मिली है। शिक्षा के माध्यम से व्यक्तियों को सशक्त बनाने और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए श्री श्रीवास्तव की प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है।
उनकी निस्वार्थ सेवा ने न केवल लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है, बल्कि वे स्वयं भी दूसरों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण के रूप में हम सभी के समक्ष प्रस्तुत रहे हैं। इस शुभ अवसर पर सम्पूर्ण विद्यालय परिवार, अभिभावक गण, विद्यार्थी समूह प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव को शुभकामनाएं प्रेषित की है।