Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

न्यायालय के आदेश पर प्रशासनिक ताकत से हटा एक दशक का अवैध कब्जा

ऋतुराज तिवारी बिन्दू

रेवती (बलिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुरा ग्राम सभा के कुंआ पीपर में मंगलवार के दिन न्यायालय के आदेश पर भारी मात्रा में पीएसी एवं पुलिस बल द्वारा 12 वर्षों से किया गया अवैध कब्जा हटवाया गया। अवैध कब्जादारों की पुलिस के सामने एक नहीं चली। 

मिली जानकारी के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के विशुनपुरा ग्राम सभा अन्तर्गत कुआं पीपर गांव निवासी जनार्दन सिंह की जमीन कुंआ पीपर में ही स्थित है। उक्त जमीन पर 12 वर्ष पहले उसी गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। अवैध कब्जादारों द्वारा जमीन खाली नहीं किये जाने की दशा में जनार्दन सिंह ने 2010 में न्यायालय में वाद दाखिल किया। 2015 में न्यायलय ने जनार्दन सिंह के पक्ष में फैसला देते हुए अवैध कब्जा को हटाकर जमीन खाली करने का आदेश दिया।

इस बीच विभिन्न कारणों से अवैध कब्जा नहीं हट सका था। मंगलवार के दिन न्यायालय के आदेश के क्रम में अदालत अमीन के साथ प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह के नेतृत्व में पीएसी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां अवैध कब्जा किये तीन अवैध कब्जादारों का कब्जा बुल्डोजर की सहायता से ढहा दिया गया। इस बीच अवैध कब्जादार देवेन्द्र राजभर, बलिराम राजभर तथा सुभाष राजभर के परिजन‌ पुलिस बल के सामने बीते 30 वर्षों से जमीन पर रहने की दुहाई देते रहे लेकिन अवैध कब्जादारों के पास जमीन का कोई प्रपत्र नहीं होने के कारण पुलिस के सामने उनकी एक न चली। कुछ ही देर में उनका सामान सड़क के किनारे देखने को मिला। न्यायालय के निर्णय औऋ प्रशासनिक कार्रवाई से जनार्दन सिंह को राहत मिली।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking