-विशेष ध्यान शिविर का दूसरा दिन
-श्रीराम चंद्र मिशन के हार्टफुलनेस सेंटर के तत्वावधान में लोगों ने सीखा योग ध्यान का बेहतरीन गुर
शशिकांत ओझा
बलिया : हर दिन ध्यान-हर दिल ध्यान के उपासकों ने संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से श्रीराम चंद्र मिशन और हार्टफुलनेस सेंटर के तत्वावधान में तीन दिनी विशेष ध्यान शिविर के दूसरे दिन भी शिविर स्थल पर योग और ध्यान की सरिता बहाई। पहुंचे सैकडों लोगों ने योग और ध्यान की सरिता में डुबकी लगाई।
केंद्र प्रभारी सुरेश उपाध्याय ने बताया कि आयोजन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया गया है। दूसरे दिन भी सैकडों की संख्या में संस्था से जुड़कर लोगों ने योग और ध्यान की बेहतर बारीकी को सीखा। इस दौरान संस्था के सैकड़ों सदस्य और योग ध्यान सीखने वाले मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल रत्नेश तिवारी ने योग आसन प्राणायाम कराया। इस दौरान लक्ष्मण प्रसाद, मैनेजर, प्रकाश, भरत वर्मा, सन्तोष आदि उपस्थित रहे।