
मनीष तिवारी
चितबड़ागांव (बलिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कझारी मठिया में शुक्रवार की देर रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। नवविवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए गला दबाकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कझारी मठिया निवासी लाल बहादुर राजभर की शादी विगत 2016 में पूनम राजभर के साथ बड़े धूमधाम से की गई थी। उनकी चार साल की एक बेटी भी है। मृतका पूनम राजभर ( 28) के पिता सुनेद राजभर ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी लड़की को दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था। विगत कुछ समय से पारिवारिक जीवन में दहेज को लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकीहै। बताया कि ससुराल पक्ष वाले नहीं माने और बेटी को मौत की नींद सुला दिया। कहा लाल बहादुर राजभर व मोती लाल राजभर ने गला दबा कर पूनम राजभर को हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जाचोंपरांत कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।