Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

टीडी कालेज के छात्रनेता की सच कालेज के बाहर पीट पीट कर हत्या

-जिले का माहौल तनावपूर्ण

-मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद का उम्मीदवार था हेमंत यादव

-मां का रो रो कर बुरा हाल, भारतीय सेंना में कार्यरत हैं मृतक छात्रनेता के पिता मनराज यादव

शशिकांत ओझा

बलिया : सदर कोतवाली क्षेत्र के सतीश चंद्र कालेज के बाहर मंगलवार को टीडी कालेज के छात्रनेता सहित दो छात्रों पर हमलावरों ने लाठी-डंडे क्रिकेट बल्ले से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। दोनों छात्रों को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उन्हें मऊ ले गये, जहां छात्रनेता हेमंत यादव की मौत हो गयी। 

मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां दुर्गावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाइयों में से दूसरे नम्बर पर था। बड़ा भाई सचिन यादव व बलवंत यादव बलिया ही रहकर पढ़ाई करते हैं। पकड़ी थाना क्षेत्र के धरसरा गांव निवासी मनराज यादव भारतीय सेना में कार्यरत हैं। उनके दूसरे नम्बर का पुत्र हेमंत यादव (22)  श्री मुरली मनोहर टाऊन डिग्री कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र था। वह जनपद मुख्यालय के देवकली स्थित अपने निजी आवास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। साथ ही छात्र संघ के लिए होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तैयारी भी कर रहा था। परिजनों की माने तो सोमवार को ही अपने घर धरसरा से बलिया गया हुआ था। मंगलवार की सुबह की पाली में वह सतीशचन्द्र महाविद्यालय में परीक्षा देने गया था।

परीक्षा देकर वह केंद्र से बाहर निकला तो पहले से ही घात लगाए हमलावरों ने क्रिकेट बैट एवं हॉकी डंडों से हेमंत यादव और आलोक यादव (20) पुत्र वशिष्ठ नारायण यादव (निवासी जीराबस्ती, सुखपुरा) पर हमला कर दिया। युवकों के हमले से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गये। बुरी तरह घायल दोनों छात्रों को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। लेकिन परिजन मऊ के किसी निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान हेमंत यादव की मौत हो गई।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking