Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

एसडीएम ने की एएनएम, आशा बहु व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पर कार्रवाई की संस्तुति

-चलेगा प्रशासन का डंडा

-सीएचसी सिकंदरपुर से मरीज ले जाकर अवैध कराया था प्रसव

बलिया: सरकारी अस्पताल से मरीज को प्रसव के लिए प्राइवेट स्थान पर में ले जाने के आरोप में एएनएम, आशा बहू व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के विरुद्ध करवाई की संस्तुति एसडीएम सिकंदरपुर प्रशांत नायक ने की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर की डॉ रूबी कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। 

सनद रहे कि डॉ रूबी ने 15 जुलाई को शिकायत की थी कि प्रसूता रोशनी देवी पत्नी सूरज कुमार को आशा बहु शकुंतला देवी प्रसव के लिए लाई थी। जब तक मैं प्रसव रूम में आती तब तक वही आशा बहु मरीज को लेकर किसी प्राइवेट स्थान पर चली गई। इस शिकायत की जांच जब एसडीएम प्रशांत नायक ने की तो सही पाई गई। जांच के दौरान प्रसूता का प्रसव आंगनबाड़ी कार्यकर्ती विद्यावती देवी के घर ही किया जाना पाया गया, जबकि वहां प्रसव के लिए आवश्यक उपकरण व दवाएं नहीं थी। जांच में यह भी सामने आया कि मरीज को आशा बहु शकुंतला व एएनएम मंजू पांडेय आशा कार्यकर्ती के घर ले गईं थी। अवैध रूप से प्रसव केंद्र संचालित करने और जच्चा-बच्चा दोनों के जीवन से खिलवाड़ करने पर एसडीएम ने इन तीनों पर कार्रवाई की संस्तुति कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। देखना है कि जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल का कौन सा डंडा इन पर गिरता है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking