Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

पुलिस लाइन में 20 जून को होगी 100 पेड़ों की नीलामी

बलिया :  पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया है कि पुलिस लाइन में 100 अदद वृक्षों की नीलामी 20 जून को प्रातः 11 बजे किया जाना है। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि व समय पर पुलिस लाइन्स में उपस्थित होकर नीलामी में भाग ले सकते है। प्रत्येक बोली बोलने वाले व्यक्ति को निर्धारित धरोहर की धनराशि दस हजार सर्वप्रथम जमा करने के बाद ही नीलामी में भाग ले सकेगा। 

बताया जिस व्यक्ति की सबसे अधिक बोली होगी, उसे नीलामी की सम्पूर्ण धनराशि तत्काल जमा करनी होगी। शेष बोली में भाग लेने वाले व्यक्तियों की धरोहर धनराशि तत्काल वापस कर दी जायेगी। नीलामी लेने वाले व्यक्ति को नियमानुसार जीएसटी व सेल टैक्स जमा करना होगा। नीलामी लेने वाले व्यक्ति/फर्म को वृक्षों का पातन अनुज्ञा शुल्क एवं अभिवहन शुल्क वन विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा। क्रेता द्वारा नीलामी ली गई सामग्री को नियत समय के अन्दर नीलामी की धनराशि जमा कर सामान अपने खर्चे पर ले जाना होगा, अन्यथा धरोहर की धनराशि जप्त कर ली जायेगी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking