Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

द होराइजन स्कूल के छात्रों ने जीता मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त डा. संदीप पांडेय का दिल

-विज्ञान एवं कौशल क़लाअभ्युदय कार्यक्रम

-विद्यालय के दर्जनों बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किया अपना अपना आविष्कार

-आधुनिक राम मंदिर रहा आयोजन के आकर्षक का मुख्य आकर्षण

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : गड़वार स्थित द होराइजन स्कूल में बुधवार को विज्ञान कौशल कला अभ्युदय का का शानदार आगाज किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत माडल ने मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त डा. संदीप पांडेय का दिल जीत लिया। डा. पांडेय ने एक एक बच्चों की प्रस्तुति को बारीकी से देखा। बच्चों द्वारा प्रस्तुत आधुनिक भव्य राम मंदिर का माडल आकर्षक का मुख्य केंद्र रहा।

द होराइजन स्कूल के बच्चों ने अपना कौशल क़ला प्रदर्शनी अभिभावकों के सामने शानदार तरीके से प्रस्तुति किया। इनमें आकर्षण रहा राम मंदिर, सोलर सिस्टम, वाटर साइकल, रिनेवल वाटर, हाइड्रो इलेक्ट्रिकसिटी, हुमन हार्ट, हूमन आर्गन, आटोमेटिक स्ट्रीट लाइट चंद्रयाँन करोना वाइरस,हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट जैसे कलाकृति प्रदर्शनी कों देख कर कों देख कर सारे लोग तारीफ कर रहे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संदीप पाण्डेय सामाजिक कार्यकर्त्ता, आईआईटी, प्रोफेसर तथा रेमन मैक्सेक्से पुरस्कार से सम्मानित है। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने माला एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा उनसे साक्षातकार भी किये जिनका उन्होंने ने बखूबी से प्रश्नों का उत्तर दिया। विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने विज्ञानं क़ला एवं कौशल मे जितने प्रतिभागी थे उनको उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। इस कार्यक्रम मे आये हुए सभी अतिथियों का प्रधानाचार्य ने स्वागत अभिनन्दन किया। संचालन रानी यादव, शिवानी सिंह ने किया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking