अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

दो आंगनबाड़ी आवेदिकाओं की नियुक्ति निरस्त, एफआईआर

-मामला फर्जीवाड़ा का
-आवेदिकाओं ने नियुक्ति प्रक्रिया में इस्तेमाल किया था फर्जी आय प्रमाण पत्र
-मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का निर्देश

शशिकांत ओझा

बलिया : सदर तहसील के बेलहरी में अंगनवाड़ी नियुक्ति में फर्जी आय प्रमाण पत्र इस्तेमाल करने के मामले में आवेदिकाओं की नियुक्ति निरस्त करते हुए उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का निर्देश हुआ है। संबंधित लेखपाल पर भी विभागीय कार्यवाही हो रही है।


जनपद के सदर तहसील अंतर्गत बेलहरी परियोजना के दो अंगनवाड़ी केंद्र बजरहा एवं रेपुरा में नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान फर्जी बीपीएल प्रमाण पत्र के माध्यम से अनुचित लाभ प्राप्त करने का मामला प्रकाश में आया। प्राप्त शिकायतों के आधार पर तहसीलदार सदर द्वारा कराई गई जांच में यह तथ्य सामने आया कि उक्त केंद्रों की आवेदिकाएं गुड़िया पत्नी मनीष कुमार (रेपुरा) एवं अमृता दुबे पत्नी आलोक कुमार दुबे (बजरहा) ने बीपीएल प्रमाण पत्र के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन किया था, जिसमें उनकी पारिवारिक मासिक आय ₹3800 से कम दर्शाई गई थी। जबकि जांच में यह पाया गया कि दोनों आवेदिकाओं के परिवार के सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत हैं और बीपीएल श्रेणी में नहीं आते हैं। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि इन फर्जी प्रमाण पत्रों को बनवाने में लेखपाल दिव्यांशु कुमार यादव क्षेत्र आमघाट, तहसील सदर की संलिप्तता है। लेखपाल ने आवेदिकाओं के साथ मिलीभगत कर फर्जी बीपीएल प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।

गंभीर अनियमितता को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित आवेदिकाओं की अंगनवाड़ी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाती हैं। सीडीपीओ को निर्देशित किया गया है कि संबंधित आवेदिकाओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। एसडीएम सदर को निर्देशित किया गया है कि संबंधित लेखपाल के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही संचालित कर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।