
आईसीएसई हाईस्कूल परिणाम
-ब्योमकेश ने अर्जित किया 95.98% अंक, माता पिता दोनों हैं शिक्षक
शशिकांत ओझा
बलिया : आईएसई बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल का परिणाम बुधवार को जारी हुआ। जनपद के बन्धुचक नगवा निवासी अमर शहीद मंगल पांडेय के प्रपौत्र ब्योमकेश पांडेय ने अपने परिवार सहित अपने स्कूल का मान बढाया। ब्योमकेश ने 95.98% अंक हासिल किया। ब्योमकेश के पिता डॉ अंजनी कुमार पांडेय और माता संगीता पांडेय दोनों अध्यापक हैं।
हालीक्रास स्कूल के छात्र ब्योमकेश की इस सफलता पर उनके दादा संतोष कुमार पांडेय, सलेश पाण्डेय, बडे पापा मनोज पांडेय, बिबेक पाण्डेय, बड़ी मम्मी दीप्ती पांडेय, आर्यन पांडेय, आनन्द पांडेय, दादी कंचन पांडेय, पुष्पा पांडेय, ब्यूटी पांडेय, रिया बुआ सहित सभी ग्रामवासियों ने मिठाई खिलाकर खुसिया मनाईं। इस दौरान ग्राम प्रधान छोटे लाल ,घनश्याम पांडेय, मुनेसुर गिरि, अनिल, लक्ष्मण राम आदि लोग उपस्थित थे।