शशिकांत ओझा
बलिया : यात्रियों की सुविधाओं को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मामने वाला भारतीय रेल इस वर्ष पूर्वोत्तर रेलवे से होकर 248 पूजा विशेष गाड़ियों का संचालन कर रहा है। पिछले वर्ष 147 गाड़ियों का संचालन ही किया गया था। छठ पूजा के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा विशेष गाड़ियों और व्यवस्थाओं की घोषणा पूर्व में प्रसारित की गयी थी, जिससे श्रद्धालुओं को अपना टिकट लेने और अपने गंतव्य तक पहुंचने में बहुत सुविधा हो रही है ।
इसी क्रम में वाराणसी मंडल द्वारा छठ यात्रियों की सुविधा और भीड़ के प्रबंधन हेतु मंडल के बलिया स्टेशन पर छठ यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया का बनाया गया है, जो उनको भीड़ –भाड़ में होने वाली परेशानियों से बचाकर उनकी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने में मदद कर रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा छठ महापर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भीड़ प्रबंधन सहित अन्य कई कदम उठाए गए हैं । यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं । अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ प्रमुख स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। बलिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए वेटिंग एरिया बनाया गया है जिसमें पानी, बैठने एवं आराम करने तथा यात्री सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही ट्रेन के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है । इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल की खुफिया इकाइयों को विभिन्न स्रोतों से हरसंभव खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए विशेष रूप से सक्रिय कर दिया गया है।