Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बलिया से दिल्ली तक यात्रियों की सुविधा के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

-भारतीय रेल का तोहफा

-विशेष ट्रेन दिल्ली से शाम साढे सात बजे तो बलिया से शाम 18 : 40 बजे करेगी प्रस्थान

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : हिन्दू धर्म के विशिष्ट त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन ने बलिया और दिल्ली के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 04498/04497 आनन्द विहार टर्मिनल -बलिया -आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी का संचलन होगा। उक्त आशय की जानकारी मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

श्री कुमार के मुताबिक विशेष ट्रेन का संचालन आनन्द विहार टर्मिनल से 18, 25 अगस्त और 01, 08, 15, 22, 29 सितम्बर तथा 06, 13, 20, 27 अक्टूबर और  03, 10, 17 एवं 24 नवम्बर प्रत्येक रविवार को तथा बलिया से 19, 26 अगस्त व 02, 09, 16, 23, 30 सितम्बर तथा 07, 04, 21, 28 अक्टूबर और 04, 11, 18 व 25 नवम्बर प्रत्येक सोमवार को किया जायेगा। 04498 आनन्द विहार टर्मिनल-बलिया विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनल से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा 04497 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी बलिया से 18.40 बजे प्रस्थान करेगी। इस विशेष ट्रेन का ठहराव रेल प्रशासन ने आनंद विहार के बाद गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, औंड़िहार और गाजीपुर में दिया है। इस विशेष ट्रेन में  शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 02 कोच सहित कुल 19 कोच लगेंगे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking