Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पूर्वोत्तर रेलवे की सांसदों संग बैठक : सांसद नीरज शेखर ने मजबूती से रखा पक्ष

-भारतीय रेल ने लिया जनप्रतिनिधियों का विचार
-भारतीय रेलवे ने यात्री सुविधाओं और विस्तार विकास पर लिया सांसदों का विचार

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

शशिकांत ओझा

बलिया : भारतीय रेल में यात्री सुविधाओं को बढाने, रेलवे के विकास और विस्तार विषय पर पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने सभी सांसदों का विचार लिया। वाराणसी मंडल में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। सभी सांसदों ने जीएम को अपने विचार से अवगत कराया। बैठक में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने मजबूती से अपनी बात रखी और बलिया में रेल यात्री सुविधाओं की एक फेहरिस्त रखी।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेंदु सभागार में जीएम पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर की उपस्थिति में बैठक शुरू हुई। छपरा सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में 16 सांसद और 09 सांसद प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। बैठक में बलिया सांसद सनातन पाण्डेय, सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर, जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, गाजीपुर सांसद अफजल अंसारी, प्रयागराज फूलपुर सांसद प्रवीण कुमार पटेल, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, गोपालगंज सांसद डा.अलोक कुमार सुमन, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे, देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, भदोही सांसद डा विनोद कुमार बिन्द, महराजगंज (बिहार) सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सीवान विजय लक्ष्मी देवी, राज्यसभा सांसद साधना सिंह मौजूद रहे। सांसद अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर, सांसद वीरेन्द्र सिंह चंदौली, सांसद राजीव राय घोसी, सांसद धर्मेन्द्र यादव आजमगढ़, सांसद प्रिया सरोज मछलीशहर, सांसद रवि किशन शुक्ला गोरखपुर, सांसद पंकज चौधरी महाराजगंज के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे।

बैठक में सांसद नीरज शेखर का पक्ष

बैठक में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने रेवती हाल्ट स्टेशन को स्टेशन का दर्जा बहाल करने की मांग की। हाल्ट स्टेशनों पर टिकट वापसी को लागू करने की मांग की। बलिया एवं क्षेत्रीय यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मण्डलअन्तर्गत ट्रेनों के संचालन, ठहराव एवं विस्तार के सम्बन्ध में कहा कि वर्तमान में 05298/97 बलिया पाटलीपुत्र पैसेंजर ट्रेन को निरंतर किया जाय। बलिया स्टेशन पर महिला प्रतिक्षालय का निर्माण किया जाय। बलिया से गोरखपुर कैंट हेतु एक मेमो ट्रेन का संचालन किया जाए जो सुबह 06:00 बजे के लगभग बलिया से चले। बलिया से पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन तक मेमो ट्रेन का संचालन किया जाय। गाड़ी सं 75101/02 छपरा औड़िहार को वाराणसी सिटी/बनारस तक चलाया जाय। प्रत्येक स्टेशनों को सुरक्षा की दृष्टी से 24 घंटा लाइट एवं स्टेशनों का पूर्ण रूप से वाउन्ड्रीवाल किया जाय। बलिया/सुरेमनपुर में वाणिज्य लाइट नही रहने पर स्टेशन के किसी कक्ष (यात्री सुविधाकक्ष/ कार्यप्रणाली कक्ष) में लाइट नही रहती 24 घंटा लाइट की सुविधा प्रदान किया जाय। बलिया क्रासिंग जो सदर अस्पताल से कचहरी को जोड़ता है। इसके साइड में लगभग 12 फीट का अंडर पास बनाया जाए जिसे छोटे वाहन का आवागमन हो सके। वर्तमान में डबल लाइन होने से प्रायः जाम रहती है। बलिया माल गोदाम / रनिंग रूम के पास प्रवेश द्वार का पूर्ण नव निर्माण किया जाय जिसे प्रवेश द्वार 01 पर लगने वाले भीड़ को कम किया जा सके। सप्ताहिक ट्रेन के रूप में प्रत्येक गुरूवार बलिया से जम्मू हेतु ट्रेन का संचालन किया जाय। प्रत्येक शनिवार एक अनारक्षित ट्रेन बलिया से आनंद विहार हेतु चलाया जाये। प्लेट फार्म नं० 04 की ओर बलिया में विकाश कार्यों की जानकारी उपलब्ध करायी जाय। कृपया उपरोक्त मांगो पर गंभीररतापूर्वक विचार करते हुये पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

 

Advertisement
7489697916 for Ad Booking