Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

राजकीय बालिका गृह में जिलाधिकारी का हुआ “सच से सामना”

-औचक निरीक्षण
-निरीक्षण के दौरान गायब मिली वहां की अधिक्षिका

-जिला प्रोबेशन अधिकारी को डीएम ने लगाई फटकार
-भोजन को खुद चखा और दिए आवश्यक सुधार निर्देश

बलिया : जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह शनिवार को निरीक्षण के लिए शहर से सटे निधरिया में स्थित राजकीय बलिया गृह पहुंचे तो सच का सामना हुआ। निरीक्षण के दौरान वहां की मालिक कही जाने वाली अधीक्षिका ही गायब मिलीं। जिलाधिकारी ने वहां का भोजन चखा तो निर्देश देना ही पड़ा।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण में वहां की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी मु. मुमताज को कड़ी फटकार लगाई। चेतावनी देते हुए कहा कि यहां की व्यवस्था पर नजर रखें। अन्यथा लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने वहां बने भोजन को खुद चखकर उसकी गुणवत्ता को परखा और सुधार करने के निर्देश दिए। राजकीय बालिका गृह के किचन व अन्य व्यवस्थाओं को देखा। बताया गया कि अधीक्षिका को प्रोबेशन कार्यालय से अटैच कर दिया गया है और नर्स वहां की व्यवस्था देख रही थी।

(राजकीय बालिका गृह का भोजन चखते जिलाधिकारी)
(संबंधित से व्यवस्था की जानकारी लेते डीएम और एसपी)

इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि लिखित रूप में स्पष्ट जवाब दें। उन्होने कहा कि बालिकाओं को जो सुविधाएं सरकार की ओर से मुहैया कराई जाती है, वह उन्हें ठीक ढंग से मिले। अगर शिकायत मिली तो उसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। साफ-सफाई भी ठीक नहीं मिलने पर डीपीओ की क्लास लगाई। एसपी राजकरण नैय्यर ने सुरक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ प्रवीण वर्मा, जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन आदि मौजूद रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking