-मामला नगर पंचायत बांसडीह का
-नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा ने मुख्यमंत्री से की थी शिकायत
-मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश, जिलाधिकारी ने बनाई जांच कमेटी
रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बांसडीह) : नगर पंचायत बांसडीह के नामित सभासद की विकास कार्यों को लेकर की गई शिकायत को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। जिलाधिकारी को मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर बांसडीह में जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दिया है।
नगर पंचायत में कराये गये विकास कार्यो में धांधली की जांच हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा द्वारा भेज गया था। जिसके तहत मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी बलिया को जांच के लिए निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी बलिया द्वारा चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है। जांच टीम में उपजिलाधिकारी बांसडीह (न्यायिक), अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण, अधिशासी अभियंता विधुत, वित्त और लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को नामित किया गया है। जांच टीम 13 मई को नगर पंचायत में हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जांच करेगी। नगर पंचायत में नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा ने नगर में हुए विकास कार्यो पर रोष व्यक्त करते हुए इसे शासन से आये धन का दुरुपयोग बताया था। कहा कि नगर में शासन के मंशा के विपरीत कार्य हुआ है।