अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

द इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल के कम्प्यूटर लैब का बीएसए ने किया उद्घाटन

-शैक्षणिक गतिविधि
-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने विद्यालय के प्रयास की करी प्रशंसा
-कहा जनपद के नवोदित विद्यालयों के लिए रोड माडल बनेगा यह विद्यालय

शशिकांत ओझा

बलिया : नगर से सटे भगवानपुर मिड्ढा में स्थित द इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल के कंप्यूटर लैब का उद्घाटन सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने फीता काटकर किया। विद्यालय परिवार ने बीएसए का स्वागत अभिनंदन पुष्प हार, अंगवस्त्रम से किया।


सोमवार को द इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल में पीपीएम भी आयोजित हुआ। बच्चों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट भी दिया गया। पीटीएम के बाद विद्यालय के कंप्यूटर लैब का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने किया। बीएसए के विद्यालय परिसर में दाखिल होते ही विद्यालय की प्रबंध निदेशक डा. सोनिया सिंह ने विद्यालय परिवार के साथ स्वागत किया। पुष्पहार, अंगवस्त्रम और बुके देकर उनका स्वागत किया गया। बीएसए मनीष सिंह ने फीता काट कर लैब का उद्घाटन किया। लैब में पहुंच एक कंप्यूटर का बटन क्लिक कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर बीएसए ने द इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल के प्रयास की प्रशंसा की। कहा निश्चित तौर पर यह विद्यालय नवोदित विद्यालयों के लिए रोल माडल बनेगा। उद्घाटन सत्र में पिंटू वर्मा, अरमान खान, अन्नू दूबे, वंदना उपाध्याय, हेमंत कुमार, अमिशा सिंह, श्वेता यादव, पंकज वर्मा आदि शिक्षक और सभी कर्मचारी मौजूद थे।