Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीसीएस परीक्षा को लेकर बैठक संपन्न

-कलेक्ट्रेट सभागार में

-जिलाधिकारी ने परीक्षा कक्ष की व्यवस्था को लेकर दिया स्पष्ट निर्देश

-कहा एक कक्षा में प्रत्येक दशा में 24 छात्र ही बैठें, सीसीटीवी का हो इंतजाम

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पीसीएस परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी को बताया कि यह परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि जनपद में पहली बार हो रही है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि कक्षों को इस प्रकार बांटना है कि एक कक्षा में 24 विद्यार्थी बैठ सकें। सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था होनी चाहिए। सफाई कर्मचारी लगाकर सभी कक्षों की सफाई कर ली जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देशों का परीक्षा के दौरान पालन किया जाए। पेपर भेजने का कार्य अति महत्वपूर्ण है। सभी स्टैटिक और केंद्र प्रबंधक 7:00 बजे तक केंद्र पहुंच जाएंगे। प्रश्नपत्र खोलते और ओएमआर शीट बांटते समय विशेष सावधानी बरतनी है। अनावश्यक व्यक्तियों को केंद्र पर नहीं रहने देना है। जब तक ओएमआर शीट जमा न हो जाए अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष से बाहर नहीं जाने देना है। लोक सेवा आयोग से आए वीरेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि यदि बलिया में यह परीक्षा सकुशल संपन्न होती है। तो आगे भी बलिया को इस परीक्षा के लिए केंद्र बनाया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से परीक्षा के पूर्व और परीक्षा के दिन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के पूर्व ही केंद्र की साफ-सफाई, प्रकाश, फर्नीचर की व्यवस्था देख ले, फर्नीचर टूटा फूटा ना हो। परीक्षा के समय यदि आपका कोई भी संबंधी परीक्षा दे रहा हो तो पहले ही बता दें जिससे कि आपका परीक्षा केंद्र बदला जा सके। परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की सख्त मनाई है। परीक्षा केंद्र पर दो महिला और दो पुरुष कांस्टेबल लगाए जाएंगे। परीक्षा में 40% से अधिक विकलांग अभ्यर्थियों के लिए सूत लेखन की व्यवस्था होगी। विकलांग व्यक्ति को 40 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा। सुत लेखक विकलांग विद्यार्थी लेकर आएगा। पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने कहा कि इस परीक्षा में मानक के अनुसार 3 गुना अधिक फोर्स लगाई गई है। केंद्र पर किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की मनाही है। संबंधित थाने का नंबर अपने पास रखने को कहा। इस अवसर पर सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट और परीक्षा केंद्र प्रबंधक उपस्थित रहे।

पीसीएस परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

अपर जिलाधिकारी, नोडल अधिकारी, ने बताया है कि सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 14 मई को दो सत्रों में (पूर्वान्ह 09.30 से 11.30 तक एवं अपरान्ह 02.30 से 04.30 बजे तक) जनपद के 21 केन्द्रों में आयोजित की जानी है। उक्त परीक्षा से संबंधित प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष बलिया में कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है, जो 14 मई को प्रातः 08:00 से रात्रि 08.00 बजे तक कियाशील रहेगा। कन्ट्रोल रूम में नियुक्ति अधिकारियो में शैलेन्द्र चौधरी डिप्टी कलेक्टर, 9651639085 और अशोक कुमार सिंह प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्ट्रेट, 9450778854 रहेंगे। उपरोक्त अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि परीक्षा से संबंधित प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करेगें। रजिस्टर में शिकायतकर्ता का नाम / पता व मोबाइल भी अंकित करेगें। शिकायत दर्ज होने के उपरान्त उसकी सूचना अपर जिला अधिकारी को देगें। कंट्रोल रूम के टेलीफोन 05498-225808, 05498-222419, 05498-220857 तथा  05498-220235 निर्धारित है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking