IPL 2021 में दर्शकों को भी स्टेडियम में एंट्री मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 50% फैन्स को स्टेडियम में एंट्री की परमिशन दे सकता है। बोर्ड ने इसके साथ ही एक शर्त भी रखी है। वैक्सीन लगवा चुके लोग ही स्टेडियम में एंट्री कर पाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली, वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला, सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और IPL के चेयरमैन बृजेश पटेल फिलहाल UAE पहुंच चुके हैं। वे बुधवार को ECB के साथ बैठक भी कर सकते हैं। IPL के बाकी बचे 31 मैच सितंबर-अक्टूबर में UAE में ही होने हैं। इसके लिए तारीखों का ऐलान भी जल्द हो सकता है।