शशिकांत ओझा
बलिया : इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष और जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्तिक पूर्णिमा स्नान की पूर्व संध्या पर सोसायटी द्वारा सेवा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्य में दो संस्थाओं ने संयुक्त रूप से सहयोग किया।
इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया एवं श्री गणिनाथ सेवाश्रम मंदिर व छात्रावास निर्माण समिति कदम चौराहा बलिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सेवा स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन एडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं एसीएमओ डॉ देवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिविर में नि:शुल्क मास्क, सैनिटाइजर, आकस्मिक दवाएं (फर्स्ट एड) चाय, पानी इत्यादि की सेवाएं स्नानार्थियों को प्रदान करने का इंतजाम किया गया।
शिविर में एसीएमओ डा. देवेंद्र सिंह, डॉ अभिषेक मिश्र, संस्था अध्यक्ष उमेश प्रताप एडवोकेट, उप सभापति विजय कुमार शर्मा एवं जिला समन्वयक रेडक्रास शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला मलेरिया अधिकारी सुनील यादव, डॉ पंकज ओझा, शशिकांत ओझा, प्रदीप गुप्ता, गौरव राय, सोनी यादव, वृज किशोर पाठक, आयुष्मान भारत से अनुपम सिंह एवं मंदिर समिति के शिवानंद, शारदा नंद, पवन कुमार सभासद विजेंद्र प्रसाद, राम इकबाल, धनंजय, अजीत कुमार, राजकुमार, भृगु नाथ,सुशील कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, शिवानंद गुप्ता, अश्विनी गुप्ता, शारदानंद गुप्ता, सुनील गुप्ता, विजेंद्र प्रसाद, आनंद गुप्ता, राम इकबाल गुप्ता आदि लोग सेवा के लिए उपस्थित रहे।