Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

जिला चिकित्सालय परिसर में हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

शशिकांत ओझा

बलिया : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में बुधवार को विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन वन स्टाप सेन्टर, जिला चिकित्सालय बलिया में अपर जनपद न्यायाधीश नरेन्द्र पाल राणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के सचिव एडीजे नरेन्द्र पाल राणा ने कार्यक्रम में महिलाओं को बताया गया कि यदि उनके साथ घर में किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा या प्रताड़ना होती है तो वह बिना किसी डर के अपनी समस्या हम तक पहुंचाएं।  लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अधिनियम बच्चों के प्रति होने वाले लैंगिक उत्पीड़न, लैंगिक शोषण एवं पोर्नाेग्राफी जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बनाया गया है तथा यह एक्ट भारत के सभी नागरिकों पर लागू हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ0 एसके तिवारी सीएमएस द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट के बावत विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करायी। जिला प्रोवेशन अधिकारी मो0 मुमताज द्वारा मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना के बारे में तथा महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा द्वारा समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों जागरूक किया गया।

इस दौरान सीएमएस डॉ0 एसके तिवारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी मो0 मुमताज,  पूजा सिंह महिला कल्याणाधिकारी, योगेश पाण्डेय जिला प्रशासनिक अधिकारी, प्रिया सिंह सेन्टर मैनेजर, नीकिता सिंह व पूनम राजभर जिला समन्वय, शीला परामर्शदाता एवं जनसामान्य उपस्थित रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking