
अनिल सिंह
रामगढ़ (बलिया) : ग्राम पंचायत गंगापुर की जल निगम की पानी टंकी का मोटर खराब होने की वजह से पिछले लगभग 10 दिनों से क्षेत्र के हजारों लोग आर्सेनिक युक्त पानी पीने के लिए मजबूर हैं। समस्या समाधान नहीं होने पर लोगों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

स्थानीयों ने विभागीय लोगों व शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि अगर दो दिन के अंदर रामगढ़ क्षेत्र के गंगापुर की पानी टंकी जो ग्राम पंचायत बलिहार में निर्मित जल निगम की पानी टंकी से पीने का पानी को सुचारू से चालू नहीं किया गया तो हम सभी क्षेत्र के सैकड़ो लोग पानी के लिए सड़कों पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

जिसकी पूरी जिम्मेदारी जल निगम के विभाग व शासन प्रशासन की होगी। क्योंकि क्षेत्र पूरी तरह से आर्सेनिक युक्त पानी है। क्षेत्र के दर्जनों गांव का घर-घर के नल आर्सेनिक युद्ध जल देता है । एकमात्र जल निगम की पानी टंकी से ही कई हजार परिवारों को शुद्ध जल पीने को मिलता है। लेकिन पिछले लगभग 10 दिनों से टंकी का मोटर जल जाने , खराब होने की वजह से पानी की सप्लाई पूरी तरफ से बंद है और लोग आर्सेनिक युक्त पानी पीने के लिए मजबूर है।

लोगों का कहना है विभाग द्वारा जल निगम के पानी की टंकी की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधानों को दे दिया गया है । ग्राम पंचायत गंगापुर और ग्राम पंचायत बलिहार दो ग्राम पंचायत के प्रधानों के बीच निर्मित जल निगम की पानी टंकी का खराब मोटर नहीं बन पा रहा है । और स्थानीय हजारों लोग शुद्ध पानी के लिए परेशान है।