

-सीबीएसई गेम टूर्नामेंट
-जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने किया शुभारंभ
-पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, जिविनि देवेन्द्र कुमार गुप्ता, चेयरमैन अमरजीत सिंह रहे मौजूद
-उद्घाटन समारोह में जमुना राम मेमोरियल स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किया भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
-अतिथियों ने किया राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण और ली मार्च पास्ट की सलामी
शशिकांत ओझा
बलिया : जमुना राम मेमोरियल स्कूल में मंगलवार को सीबीएसई ईस्ट जोन हाकी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हुआ। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष अमरजीत सिंह भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
सीबीएसई ईस्ट जोन हाकी प्रतियोगिता की मेजबानी पहली बार जनपद बलिया को मिली है। जमुना राम मेमोरियल स्कूल मेजबानी पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सबसे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा करते हुए उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। उसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों का अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह और बुके देकर सम्मानित किया। सम्मान के बाद मैदान में राष्ट्रीय ध्वज, सीबीएसई ध्वज और जमुना राम ध्वज का अनावरण हुआ। ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट के बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों और बच्चों को स्नेहाशीष दिया। समारोह के बाद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रबंध निदेशक तुषार नंद ने सभी का आभार जताया।