
-सीबीएसई ईस्ट जोन हाकी प्रतियोगिता
-रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर 08 अगस्त को होगा प्रतियोगिता का समापन

शशिकांत ओझा
बलिया : सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट जो जमुना राम मेमोरियल स्कूल के खेल प्रांगण में खेला जा रहा है। आयोजन के तीसरे दिन मेजबान जमुना राम मेमोरियल स्कूल और सनबीम स्कूल बलिया ने अपना अपना मैच जीता। प्रतियोगिता का समापन रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर 08 अगस्त को होना है।

आयोजन के तीसरे दिन अंडर- 19 बालक वर्ग और बालिका वर्ग के मुकाबले हुए जिसमें बालक वर्ग में सनबीम स्कूल बलिया ने डीपीएस पटना को एक तरफा मुकाबले में 4-0 से हराया। दूसरा अंडर-19 बालक वर्ग मुकाबले में खेल गांव प्रयागराज ने आर्मी स्कूल कानपुर को 2-0 से हराया। तीसरे रोमांचक मुकाबले में अंडर-19 बालिका वर्ग में मेजबान जमुना राम मेमोरियल स्कूल की टीम ने डीपीएस पटना को 2-0 से हराया। तीसरे दिन के मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमरीश त्रिपाठी कोषाध्यक्ष वालीबॉल एसोसिएशन बलिया तथा अभिराम त्रिपाठी एवं मोहन त्रिपाठी द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत प्रकृति के सहयोग से सकुशल संपन्न हुआ। निर्णायक मंडल में मनोज कुशवाहा, परवेज अख्तर, मंगेश गुप्ता, अनुराग यादव, शंकर मुख्य रूप से रहे। सभी खिलाड़ियों कोच और स्टाफ के प्रति मेजबान जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक तुषार नंद और स्कूल प्रशासन ने आभार ज्ञापित किया।




