
शशिकांत ओझा
बलिया : जमुना राम मेमोरियल स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा के साथ हुआ।
इस दौरान प्रबंधक तुषार नंद ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सिद्धांतों को अपने जीवन में पालन करने से व्यक्ति महानता की ऊंचाई को प्राप्त कर सकता है तथा देश की उन्नति में योगदान देता है। शिक्षकों के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पुरुष वर्ग में आनंद मिश्रा और संजीव सिंह तथा महिला वर्ग में शिवांगी पांडेय और ममता यादव विजेता बने। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य एब्री केबी ने कहा कि शिक्षक दिवस हमें अपने गुरुजनों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। विद्यालय प्रधान प्रबंधक प्रो. धर्मात्मा नंद ने अध्यापकों को उनके अथक प्रयासों और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी मेहनत से ही विद्यालय प्रगति कर रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा गैर शिक्षक कर्मचारी गण उपस्थित रहे।