अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में हुआ बाल विज्ञान प्रौद्योगिकी का आयोजन

-शैक्षणिक गतिविधि
-छात्रो ने प्रस्तुत किया विज्ञान से संबंधित माडल, बच्चों का हुनर देख दंग रह गए बड़े

शशिकांत ओझा

बलिया : जमुना राम मेमोरियल स्कूल, मानपुर चितबड़ागांव में बाल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्रियाकलापों का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए, जिनमें फोटोसिंथेसिस, किडनी फंक्शन, सोलर सिस्टम, वाटर साइकिल आदि प्रमुख रहे।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोहाव ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी लाल जी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व एआरपी अमरीश तिवारी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषार नंद ने बच्चों के प्रयासों और रचनात्मकता की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रबंध निर्देशिका सौम्या, सीनियर कोऑर्डिनेटर अरविंद चौबे, प्राइमरी इंचार्ज नीतू मिश्रा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आनंद मिश्रा ने किया।