
शशिकांत ओझा
बलिया : श्री जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय चितबड़ागांव में कौशल विकास के अंतर्गत एक माह से चल रहे ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कोर्स का समापन मंगलवार की सुबह हुआ। कोर्स में 100 छात्राओं की सहभागिता थी। समापन समारोह की शुरुआत महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक ईo तुषार नंद ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं ब्यूटीशियन कीट वितरित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण से छात्राओं में आत्मनिर्भरता का विकास होता है तथा ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं में इस हुनर को सीखने से स्वावलंबन का विकास होता है। विशिष्ट अतिथि के रुप में मनीष सिंह उज्जैन ने कहा कि इस कार्यक्रम से रोजगार सृजन के नए अवसर प्रदान किया जा सकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo अंगद प्रसाद गुप्ता ने मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत सभी को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आरती पांडेय ने प्रशिक्षिका श्रीमती गीता सिंह को माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन बृजेश गुप्ता ने किया।