
शशिकांत ओझा
बलिया : जमुनाराम मेमोरियल स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा सिद्धि गुप्ता का चयन उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल गोरखपुर में होने पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल व्याप्त है। विद्यालय प्रबंधन ने उसे सम्मानित किया।


छात्रा सिद्धि गुप्ता का चयन उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल गोरखपुर में हुआ है। सिद्धि की बड़ी बहन रिद्धि गुप्ता का चयन भी 2022-23 में कैप्टन मनोज पांडेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल लखनऊ में हो चुका है। इस अवसर रिद्धि सिद्धि के पिता अमित गुप्ता ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय की भूरि भूरि प्रशंसा की और यह स्वीकार किया कि उनके बच्चियों की उपलब्धि में विद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षा काल के प्रारंभिक दिनों से ही वे सब विद्यालय से जुड़ी हुई है। इस उत्कृष्ट अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रोफेसर धर्मात्मानंद द्वारा बालिकाओं को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवरी केबी द्वारा बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषारनंद एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।